- नगर आयुक्त की सलाह: टैक्स जमा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें
(www.arya-tv.com)लखनऊ नगर निगम के आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ की जनता से साफ अपील की है कि नगर निगम कार्यालय में टैक्स जमा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन जरूर करें तभी हम इस कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे।
श्री त्रिपाठी ने नगर निगम के जोनों में भी सभी जोनल अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग,माक्स व सरकार के सभी नियमों का पालन करने का स्पष्ट आदेश दिया है जिससे काम भी चलता रहे और किसी को संक्रमण भी न फैले। श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम द्वारा भी लखनऊ के सभी 8 जोनों में टैक्स जमा करने का कार्य आरम्भ कर दिया है जिसके चलते जनता की सुविधाओं के लिए नगर निगम खिड़की द्वार पर धूप से बचने के लिए टैन्ट,सैनीटाइजर,थर्मल स्कैनर आदि का इंतजाम जनता के लिए कर दिया गया है और लोगों से अपील की गयी है कि सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन अवश्य करें।
इसके साथ ही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा समस्त जोनल कार्यालयों में गृहकर जमा करने का सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस कार्य में नागरिक एवं कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक कार्यालय हेतु थर्मल स्कैनर, प्रत्येक गृहकर के कैश काउंटर व अन्य कर्मचारियों हेतु हैण्ड सेनेटाइजर व मास्क, नोट गिनने हेतु ग्लव्स उपलब्ध कराये गये है। गृहकर जमा करने वाली लाइनों में जमीन पर गोले बनाकर सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। निर्धारित नियमो का पालन करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ पूर्ण सुरक्षा के साथ गृहकर जमा कराया जा रहा है।