डॉ.अजय शुक्ला की कलम से……
- अनलॉक वन में कोविड.19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहे लखनऊ नगर निगम की जनता:डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी
- मुख्यमंत्री योगी जी से मिलती रही कार्य करने की प्रेरणा
(www.arya-tv.com)लखनऊ नगर निगम के आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्य टीवी को दिये निजी साक्षात्कार में लखनऊ नगर निगम की जनता से अनलॉक वन में कोविड.19 संक्रमण को रोकने के लिए शहर की जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक रहने व साफ—सफाई का ध्यान देने की बात कही। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इतने दिन लाकॅडॉउन में रहने के बाद अगर सरकार द्वारा बाहर निकलने की छूट दी गयी है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस संक्रमण से बचाव कि लिए बनायी गयी सरकारी गाइडलाइन व जागरूकता के सारे नियमों का पालन करें। सबके इसी प्रयास से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि लखनऊ नगर निगम की जनता के लिए कोरोना काल समय से ही नगर निगम द्वारा लगातार कूड़ा उठान,सफाई और सैनीटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया जिससे आज किसी हद तक शहर को इस वायरस से सुरक्षा मिली है।
- सवाल:1:आप को इस कोरोना काल में दिनरात कार्य की प्रेरणा किससे मिली
डॉ.इंद्रमणि:सही बात तो यह है कि जब यह कोरोना आया तो लोगों के बीच में एक भय का माहौल बन गया। पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से मैं और मेरी टीम ने यह तय किया कि संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं,बल्कि सुरक्षा के नियमोें का पालन करके इससे लड़ने की आवश्यकता है। हमारे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रतिदिन कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये गये और अपनी टीम के साथ कार्यों की समीक्षा व उचित दिशा निर्देश दिये। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोका।
- सवाल:2:विभागीय मंत्री आशुतोष टण्डन की क्या भूमिका रही
डॉ.इंद्रमणि:हमारे विभागीय मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी द्वारा लगातार लखनऊ नगर निगम द्वारा किये गये कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया जिससे वह संतुष्ट रहे। साथ ही उनके द्वारा नगर निगम को सैनीटाइजेशन मशीन व समय—समय पर मास्क आदि की व्यवस्था लगातार करायी गयी। इससे कार्य करने बल मिला और अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साह बना रहा।
- सवाल:3:लॉकडॉउन के दौरान सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण क्या कार्य था
डॉ.इंद्रमणि:इस दौरान सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्य जरूरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध कराना रहा,जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के आदेश के क्रम में नगर निगम के सभी जोनों में कम्युनिटी किचन की स्थापना की गयी और शहर के हजारों जरूरतमंदो को लगातार भोजन व राशन की किट उपलब्ध करायी गयी। जिसमें कमिश्नर और डीएम का विशेष सहयोग रहा।
- सवाल:4:कमिश्नर और डीएम ने प्रतिदिन नगर निगम के कार्यों का पर्यवेक्षण किया ऐसा क्यों
डॉ.इन्द्रमणि: यह बात तो पूरी तरह से सत्य है कि हमारे कमिश्नर मुकेश मेश्राम जी द्वारा और डीएम द्वारा प्रतिदिन नगर निगम के द्वारा किये गये कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया और तमाम स्थानों पर सैनीटाइजेशन को हरी झण्डी भी दिखाई गयी। अगर कम्युनिटी किचन की बात करें तो वहां कार्य कैसे हो,कैसे जरूरतमंदो तक भोजन और राशन पहुंचाया जाए अनेकों मामलों में कमिश्नर और डीएम का नगर निगम के साथ पूरा सहयोग बना रहा इसके लिए नगर निगम की ओर से उनको धन्यवाद भी देना चाहूंगा कि उनके मार्गदर्शन में हमारी टीम को कार्य करने में बहुत ही सहजता हुई। साथ ही उनके द्वारा तमाम मामलों में शासन और प्रशासन से विभिन्न प्रकार का सहयोग भी प्राप्त हुुआ।
- सवाल:5:आप की हैलो डाक्टर सेवा वरदान साबित हुई लोगों को घर बैठे ही स्वास्थ्य लाभ मिला,इसका विचार कैसे आया
डॉ.इन्द्रमणि:लॉकडॉउन में मीडिया आदि के माध्यम से तमाम प्रकार के ऐसे मामले सामने आये कि लोगों को डाक्टरी सुविधा नहीं उपलब्ध हो पा रही है। ऐसे में उच्चाधिकारियों से सलाह लेने के बाद स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत हैलो डाक्टर योजना का आरम्भ किया गया जिसमें शहर की जनता को कई वरिष्ठ डाक्टरों की टीम द्वारा फोन पर ही सुविधा उपलब्ध करायी गयी। जिससे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर किया गया।
- सवाल:6:आप को अपने अधिकारियों और कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों से क्या सहयोग मिला
डॉ.इन्द्रमणि: इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे नगर निगम के कुछ अधिकारी और कर्मचारी लगातार दिनरात कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मेरे साथ खड़े रहे। जिसमें अगर हमारे सफाई कर्मचारियों की बात करें तो उनका उत्साह देखने को मिला जिनके दम पर लॉकडॉउन के पहले दिन से ही कोरोना के खिलाफ इस बड़ी लड़ाई को लड़ने में कुछ हद तक सफल रहे। सबसे अच्छी बात तो यह रही कि कार्य करते समय हमारे सभी सफाई कर्मचारियों और स्टाफ के द्वारा सारे नियमों व जागरूकता का पालन किया गया। जो बहुत ही सराहनीय है। मेरी ओर से हमारे उन तमाम सहयोगियों को धन्यवाद जिन्होंने इस लड़ाई में नगर निगम का साथ दिया।
- सवाल:7:कंटेनमेंट जोनों के लिए आगे का क्या प्लान है
डॉ.इन्द्रमणि:देखिए अभी इस वायरस की कोई भी वैक्सीन या दवा की खोज नहीं हो पायी है जिससे कि इस पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके। उस स्थिति में अनलॉक वन के दौरान जहां लगातार सबके बाहर आने पर खतरा तो बढ़ रहा है पर सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,सैनीटाइजर आदि जागरूकता के नियमों द्वारा हम इससे बच तो सकते हैं। इसलिए मेरा साफ कहना है कि सभी लोग अपनी सुरक्षा के प्रति सावधान रहे। जैसा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके बाद कंटेनमेंट जोन अगर बढ़ते भी हैं तो नगर निगम की टीम तैयार है वहां पर तत्काल सैनीटाइजेशन कराया जायेगा,साफ—सफाई का पूरा ध्यान दिया जायेगा। हम पूरी ताकत से इसके खिलाफ लड़ेंगे।
- सवाल:8:मोहल्ला निगरानी समिति की समीक्षा का क्या प्लान है
डॉ.इन्द्रमणि:यह प्रश्न बहुत ही अच्छा किया आप ने अब जब अनलॉक वन हो गया है तो आगे और भी छूट रहेगी। तब इस समिति को और अधिक सक्रिय रूप से ध्यान से काम करना होगा। क्योंकि जबतक पलायन होता रहेगा लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक आना—जाना रहेगा ऐसी स्थिति में निगरानी समिति क्षेत्र में नजर रखेगी कि क्या किसी संक्रमित द्वारा प्रवेश तो नहीं किया गया है या कोई अन्य समस्या होगी तो प्रशासन द्वारा तत्काल उसको दूर किया जा सके। इस समिति की मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम और डीएम द्वारा अभी समीक्षा भी की गयी थी जिसमें विस्तृत रूप से कई जानकारियां दी गयी थी।
- सवाल:9:लखनऊ नगर निगम की जनता के लिए क्या संदेश है
डॉ.इन्द्रमणि:मेरा वही संदेश है जो हमारे मुख्यमंत्री योगी जी लगातार कह रहे हैं। सभी लोग कोविड.19 के जागरूकता के नियमों का पालन करें। चाहे घर पर हो या बाहर,तभी इसके संक्रमण के बचा जा सकता है। अन्त में यही कहूंगा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द ही सब पहले की तरह ठीक हो जाए।