(www.arya-tv.com)विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक और तोहफा दिया है। पुलिस रेडियो संवर्ग में कुल 2430 पदों पर जल्द भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में भर्ती-2022 की का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 20 जनवरी से अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और 28 जनवरी तक आवेदन शुल्क व आवेदन पत्र आनलाइन जमा किया जा सकेगा। भर्ती बोर्ड ने आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया है।
कर्मशाला कर्मचारी के कुल 120 पदों पर सीधे भर्ती
DG भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के कुल 936 पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रधान परिचालक के 828 व प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 108 पद शामिल हैं। इसके अलावा सहायक परिचालक के कुल 1374 व कर्मशाला कर्मचारी के कुल 120 पदों पर सीधे भर्ती होगी। डीजी का कहना है कि सभी पदों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 प्रतिशत व महिलाओं को 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व UPI के माध्यम से ही मान्य होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी विज्ञप्ति भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हैं।
400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा
इस भर्ती के लिए 400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। जिसमें चार विषयों का प्रश्नपत्र होगा। सामन्य हिंदी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्याता परीक्षा के साथ मानसिक अभिरुचि परीक्षा, बुद्धलब्धि परीक्षा, तार्किक परीक्षा विषयों के 100-100 अंक होंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। हर विषय में 50 प्रतिशत अंक पाने वाले ही सफल अभ्यर्थी होंगे।
4.8 व 2.4 किलोमीटर की दौड़
आनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा होगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। इसमे पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी होगी।