केजीएमयू में पीएचडी समेत चार पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी। इसके प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि पीएचडी के साथ ही मास्टर ऑफ हेल्थ प्रोफेशन एजूकेशन, क्लीनिकल साइकोलॉजी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होने हैं। इनकी आवेदन की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय सवाल आधारित प्रणाली पर की जाएगी। इसके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। विस्तृत ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
