(www.arya-tv.c0m)मऊ पुलिस ने शनिवार सुबह बाहुबली मुख्तार अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोयला माफिया और त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह की चार मंजिला सिटी मेगा मार्ग को ढहाने का काम शुरू कर दिया है। बिल्डिंग की कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, उमेश सिंह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अहिलाद गांव का रहने वाला है। उसकी 3473 स्क्वायर फिट जमीन पर बनी 4 मंजिला बिल्डिंग अवैध है। उमेश तीन मामलों में मुख्तार अंसारी के साथ आरोपी है। आसपास पुलिस फोर्स तैनात है।
AKTU से संबद्ध संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आज से
उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेजों में सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है। यह काउंसलिंग डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU)से संबद्ध सस्थाओं के लिए है। विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए छात्रों को http://upcet.admissions.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद काउंसलिंग में शामिल होने को मिलेगा।
इन विषयों के लिए काउंसलिंग
बीटेक, एमटेक (एकीकृत), बीटेक (बीटी), बीटेक (एजी), बीडेस, बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बीवोक, एमबीए (एकीकृत), एमबीए, एमसीए, एमसीए (एकीकृत), बीटेक, बीफार्म (लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है।
गोरक्षनाथ मंदिर में CM योगी ने लगाया जनता दरबार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में हैं। शनिवार को दौरे के आखिरी दिन सुबह योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इसमें पूर्वांचल के कई जिलों से फरियादी पहुंचे थे। सीएम योगी ने एक-एक फरियादी से उसका शिकायती पत्र लिया और अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। DDU यूनिवर्सिटी में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। इस दौरान गरीब कल्याण दिवस मेले का शुभारंभ भी करेंगे। दोपहर 2 बजे वे गोंडा जाएंगे।