(www.arya-tv.com) सरकार द्वारा एलर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुंबई, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से आने वालों पर विभाग की विशेष नजर है। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इन राज्यों से आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लक्षण मिलने पर उन्हें क्वारंटाइन करा दिया जाएगा। जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे घर जा सकेंगे। फिलहाल एक सप्ताह के अंदर किसी यात्री में लक्षण नहीं मिले हैं।
दिल्ली से आया था पहला संक्रमित
गोरखपुर में कोरोना के मामले दिल्ली व मुंबई से ही आए थे। पहला संक्रमित दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 26 अप्रैल को लौटा था। इसके बाद दिल्ली व मुंबई से आए लोगों में अनेक संक्रमित निकले। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। अब पुन: मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व पंजाब में कोरोना ने अपना प्रसार तेज कर दिया है। इसलिए सरकार ने एलर्ट जारी कर इन पांच राज्या से आने वालों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है। सभी यात्रियों काे घर में 10 दिन क्वारंटाइन रहने को कहा जा रहा है। साथ ही उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है। ताकि संक्रमण पता चलने की स्थिति में उनकी तलाश आसान हो।
सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताकि बाहर से संक्रमण न आने पाए। मुंबई, पंजाब, मध्यप्रदेश, केरल व छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों की संघन जांच की जा रही है। गोरखपुर में संक्रमण लगभग समाप्त है। बाहर से यदि संक्रमित नहीं आए तो शीघ्र ही यह जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। यहां के लोगों को भी बचाव के उपायों का पालन करना चाहिए। क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, कम हुआ है। जितना अधिक बचाव करेंगे, उतनी जल्दी हम कोरोना को हरा सकेंगे।