परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये: DM Lucknow

Lucknow
  • परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये
  • परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार सम्बन्धी उपकरण एवं आई0टी0 गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा
  • पब्लिक/निजी ट्रान्सपोर्ट (टैम्पों/टैक्सी/ओला/ऊबर/प्राईवेट एवं सरकारी बसे इत्यादि) 15 अगस्त एवं 16 अगस्त को यथावत रूप से चलती रहेगी

(www.arya-tv.com)जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार सम्बन्धी उपकरण एवं आई0टी0 गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। उक्त परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उपरोक्त के अतिरिक्त परीक्षार्थियों द्वारा अपना प्रवेश पत्र दिखाये जाने पर उन्हें आवा-गमन की अनुमति प्रदान करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर आने जाने हेतु परिवहन की पर्याप्त समुचित व्यवस्था की जाये।

शासनादेश संख्या 1755/2020/सीएक्स-3 गृह(गोपन) अनुभाग-3 दिनांक 14.07.2020 द्वारा वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10ः00 बजे से सोमवार प्रातः 05ः00 बजे तक कतिपय प्रतिबन्ध लागू किये गये है किन्तु प्रदेश में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2019 दिनांक 16 अगस्त (दिन रविवार) को आयोजित होने के कारण पब्लिक/निजी ट्रान्सपोर्ट (टैम्पों/टैक्सी/ओला/ऊबर/प्राईवेट एवं सरकारी बसे इत्यादि) 15 अगस्त एवं 16 अगस्त को यथावत रूप से चलती रहेगी। जबकि उक्त निर्देशों के शेष सभी प्रतिबन्ध लागू रहेगे। उक्त परीक्षा से सम्बन्धित कार्मिकों/परीक्षार्थियों को समुचित परिचय-पत्र/प्रवेश-पत्र के आधार पर आगमन की अनुमति प्रदान की जायें।