इंसाफ दिलाने वाले जज ने खुद के न्‍याय के लिए खटखटाया पुलिस का दरवाजा, रोडरेज में जान तक जाते-जाते बची

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लोगों को इंसाफ दिलाने वाले जज को इंसाफ पाने के लिए एफआईआर दर्ज करानी पड़ी है. पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां एक जज साहब रोडरेज का शिकार हो गए और उनकी जान जाते-जाते बची. राजधानी लखनऊ में तैनात एडीजे और पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज आशुतोष कुमार सिंह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे बटलर पैलेस के अपने सरकारी आवास से निकलकर कहीं जा रहे थे,तभी पीछे से आई एक कार ने जज साहब की कार को ओवरटेक करते हुए बाएं तरफ से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद बेअंदाज़ कार सवारों ने जज साहब की कार के सामने अपनी कार लगा दी. कार से उतरकर युवकों ने जज साहब के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें कॉलर पड़कर कार से बाहर खींच लिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. गनीमत थी कि जज साहब के साथ उनका अरदली गौरव वर्मा भी था, जिसने किसी तरह जज साहब को युवकों से बचाया।

जज साहब की ओर से हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई. इसके बाद कार नंबर और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर में दर्ज कार के नंबर के मुताबिक कार मालिक का नाम निराला नगर निवासी गुलनार खान के रूप में सामने आया है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जहां पर यह घटना हुई वहां का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है.

सरेशाम राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में एक जज के साथ हुई रोडरेज की घटना राजधानी लखनऊ की पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान लगा रही है.