(www.arya-tv.com) आगरा विकास प्राधिकरण(एडीए) ने ताजगंज वार्ड में 3 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। यहां बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण किए गए थे। दो निर्माणों पर सील लगाई गई जबकि एडीए की टीम ने एक दुकान को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। आगरा महायोजना 2021 में चिन्हित हरित पट्टिका में मुरारीलाल द्वारा नगला दीन धाधूपुरा छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के पीछे करीब 265 वर्गगज में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर निर्माण किए गए इन्हें एडीए ने सील कर दिया। वहीं सुनील राठौर और मनीष वर्मा द्वारा तांगा स्टैण्ड के पास लगभग 100 वर्गगज भूमि पर आरसीसी कॉलम खड़े करके टिन शेड लगाए गए थे, इन्हें भी एडीए की टीम ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28 ‘क’ (1) के अन्तर्गत सीलबन्द कर दिया।
आगरा विकास प्राधिकरण(एडीए) ने ताजगंज वार्ड में 3 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। यहां बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण किए गए थे। दो निर्माणों पर सील लगाई गई जबकि एडीए की टीम ने एक दुकान को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। आगरा महायोजना 2021 में चिन्हित हरित पट्टिका में मुरारीलाल द्वारा नगला दीन धाधूपुरा छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के पीछे करीब 265 वर्गगज में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर निर्माण किए गए इन्हें एडीए ने सील कर दिया। वहीं सुनील राठौर और मनीष वर्मा द्वारा तांगा स्टैण्ड के पास लगभग 100 वर्गगज भूमि पर आरसीसी कॉलम खड़े करके टिन शेड लगाए गए थे, इन्हें भी एडीए की टीम ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28 ‘क’ (1) के अन्तर्गत सीलबन्द कर दिया।