(www.arya-tv.com) एकता कपूर के सुपर नैचुरल शो नागिन 5 ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। शो में इन दिनों आदि नागिन हिना खान, नाग मोहित मल्होत्रा और चील आकेश धीरज धूपर की कहानी दिखाई जा रही है। इसमें चील, नागिन को पाने के लिए मोहित को अपने कब्जे में ले लेता है मगर नागिन के लगातार इनकार करने पर वो उसके प्यार को जान से मार देता है। नागिन चील को श्राप देती हैं कि वो उनसे बदला लेगी जिसके बाद अब शो में जल्द लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एंट्री होने वाली है।
कलर्स चैनल द्वारा हाल ही में नागिन 5 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि चील ने नागिन के प्यार को पाने के लिए उसके नाग को बंदी बनाकर खत्म कर दिया है। इसके बाद आदि नागिन ने चील को श्राप दिया है कि वो उसे हजार मौत देगी। यहां से हिना का कैमियो रोल शो में खत्म होने वाला है। जिसके बाद अब बानी उर्फ सुरभि चंदना एंट्री लेने वाली हैं। दिखाया गया है कि सुरभि आज के जमाने की एक आम लड़की हैं जो लगातार बुरे ख्यालों से परेशान हैं। जल्द शो से मोहित और हिना को हटाकर शो की कहानी सुरभि के साथ आगे बढ़ाई जाएगी।
हिना और मोहित ने किया शो को अलविदा
14 अगस्त को हिना खान और मोहित मल्होत्रा ने शो के लिए आखिरी बार शूटिंग की है। शूटिंग के आखिरी दिन पूरी टीम ने दोनों को भारी मन से अलविदा कहा है। बता दें कि हिना इससे पहले भी एकता के साथ कसौटी जिंदगी के में नजर आ चुकी हैं। शो में कमोलिका के किरदार को और दिखाया जाना था मगर उनके फिल्मी प्रोजेक्ट के चलते उन्होंने टीवी शो छोड़ दिया। अब क्योंकि हिना कुछ महीनों तक किसी और प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं इसलिए उन्होंने नागिन 5 के लिए हां कहा था।