(www.arya-tv.com) हर विषय पर खुलकर बोलने वाली शिल्पा शिंदे ने प्रोड्क्शन हाउस द्वारा कलाकारों की पेमेंट काटने पर बड़ा बयान दिया है। शिल्पा ने कहा कि चैनल वाले अपने यहां काम करने वाले कलाकारों का शोषण कर रहे हैं। शिल्पा ने कहा कि चैनल का ये कहना कि पिछले कुछ महीनों में काम ठप रहा, जिसकी वजह से कमाई नहीं हुई यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि चैनल ने लॉकडाउन के दिनों में अपने पुराने शो चलाए जो उनके हिट थे, जैसे कि एंड टीवी ने मेरा पुराना शो ‘भाबी जी घर पर है’ चलाया उनसे उन्होंने ठीक-ठाक पैसे कमाएं।
शिल्पा ने कहा कि सभी चैनल्स ने अभी अपने यहां पर काम करने वाली टीम को कम कर दिया है। जिसके चलते उनके काफी पैसे बच रहे हैं। लेकिन जब कलाकारों को पैसे देने की बात आती है तो सभी चैनल्स बहाने बना रहे हैं। शिल्पा स्टार भारत पर आने वाले ‘गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान’ की शूटिंग कर रही हैं और इसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं ‘गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान’ से खुश हूं क्योंकि यह सिर्फ तीन महीने का शो है। टीवी के दूसरे शो की तरह यह सालों साल नहीं चलेगा और न ही सालों साल इसकी पेमेंट लेट होगी। ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी पेमेंट भी स्टार भारत ने कम की है।शिल्पा शिंदे ने कहा कि मैं अपनी पेमेंट से खुश हूं और स्टार के साथ मेरा रिश्ता पहले से अच्छा है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि मुझे मेरे किसी जानने वाले ने बताया तब मैंने सुना कि आर्टिस्ट की पेमेंट को कम करने का आदेश दिया गया है। तब मुझे अजीब लगा क्योंकि एक तो वैसे ही हमारी पेमेंट तीन और चार महीने के बाद आती है। अब अगर वह भी कट कर आएगी तो घर कैसे चलेगा।