प्रयागराज के माघ मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखने पहुंचीं स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माघ मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. लिली सिंह आज मंगलवार को मेला क्षेत्र में पहुंची थीं। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डाक्टरों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि माघ मेला में जिन डाॅक्टरों या कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह पूरी ईमानदारी से यहां पर कार्य करें। श्रद्धालुओं की सेहत का विशेष ध्यान रखें। यदि कोई डाक्टर या कर्मचारी मेले से ड्यूटी छोड़कर गायब हुआ तो उसके खिलाफ विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने मेले में अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। संगम नोज पर बनाए गए अस्थाई फर्स्ट एड पोस्ट, काली रोड पर बने 20 बेड के त्रिवेणी हास्पिटल और कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

भर्ती मरीजों से लिया फीडबैक

त्रिवेणी हॉस्पिटल का निरीक्षण करते समय महानिदेशक द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के पश्चात शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, मुख्य स्नान पर्व पर समस्त डॉक्टर एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो। प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशा सोनकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रावेन्द्र सिंह, डॉ. बीएन गुप्ता, डॉ. महानंद यादव, डॉ. आनंद सिंह एवं अन्य रहे।