(www.arya-tv.com) सेना की वर्दी बदलने के बाद डुप्लीकेसी रोकने के उद्देश्य से अब दुकानदारों को नई वर्दी का कपड़ा बेचने और सिलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सेना पुलिस ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए चेतावनी दी है।
बता दें की एक तय समय के बाद सेना की वर्दी में बदलाव किए जाते हैं। इस बार नई वर्दी का कपड़ा विशेष तरह का हल्का बनाया गया है। गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में एक ही तरह की वर्दी सेना के जवान पहनेंगे।यह कपड़ा बाजार में कहीं भी उपलब्ध नहीं होगा। सिर्फ सेना अपने सैनिकों को इस कपडे की वर्दी तैयार करके देती है।
बीते कुछ समय से कई बार बाजार में सेना की वर्दी सिलवाकर अपराधियों ने उसका गलत इस्तेमाल किया। आगरा के बालूगंज स्थित वर्दी बाजार मंडल का सबसे मुख्य वर्दी का बाजार है। इस बाजार की दुकानों से कई बार लोग सेना और पुलिस की वर्दी सिलवाकर उसका गलत फायदा उठाने का प्रयास कर चुके हैं।
इसको देखते हुए सेना पुलिस ने आज वर्दी बाजार में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और चेतावनी दी। सेना पुलिस ने दुकानदारों को वर्दी का कपड़ा दिखाकर समझाया की सेना के इस नए ड्रेस कोड का कपड़ा न बेचा जाएगा और न सिला जाएगा। किसी ने भी ऐसा किया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई व्यक्ति अगर खुद कपड़ा लेकर वर्दी सिलवाने आये या वर्दी की मांग करे तो तत्काल इसकी सूचना सेना पुलिस को दी जाए। सेना पुलिस ने अपने मोबाइल नम्बर भी दुकानदारों को दिए हैं। दुकानदारों ने सेना पुलिस को भरोसा दिलाया है की वो इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे।