बिजली विभाग के 3 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त:छुट्‌टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

# ##

(www.arya-tv.com) विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार पर बिजली विभाग में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सोमवार को लंबे समय से गायब रहने वाले राज्य विद्युत उत्पादन निगम के तीन कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अब उनकी सेवा पूरी तरह से समाप्त हो गई है। पिछले तीन दिन में चार लोगों को विभाग में नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।

विभाग के जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, उसमें एक टीजी टू पद पर तैनात प्रदीप कुमार और श्रमिक पद पर तैनात रज्जन लाला और संतोष कुमार शामिल हैं। ये कर्मचारी पनकी और ओबरा पावर प्लांट में तैनात थे। चेयरमैन एक देवराज ने बताया कि अनुपस्थित चल रहे दूसरे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। पूरे प्रदेश के स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने को बोल दिया गया है। इसमें सभी डिस्कॉम के अलावा उत्पादन निगम और केस्को शामिल है।

निकाले गए लोगों की जगह पर नई भर्ती होगी
बताया जा रहा है कि निकाले गए लोगों की जगह पर विभाग में जल्द ही नई भर्ती की जाएगी। उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक के दौरान चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से बिना सूचना के गायब हैं। उन्हें निगम से बाहर किया जाए, क्योंकि इससे काम प्रभावित होता है। सूत्रों का कहना कि विभाग में अभियंता, चिकित्साधिकारी, अवर अभियंता, प्रवक्ता, टीजी टू, श्रमिक, धावक पद पर तैनात कर्मचारी सालों से गायब है।

29 मई को एक्सईएन को किया था बर्खास्त
पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने इससे पहले 29 मई को विभाग के एक्सईएन को बर्खास्त कर दिया था। आरोप था कि एक्सईएन विजय शंकर जौहरी ठेकेदार से वित्त निदेशक के नाम पर पैसा मांग रहा था। इसका ऑडियो वायरल हो गया था। वायरल ऑडियो के आधार पर जांच की कई, तो आरोप सही साबित हुए। इसके बाद और उनकी नौकरी खत्म कर दी गई है।