- लैपटॉप को नवंबर के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट, अमेजन से खरीदा जा सकेगा
- इनमें मैग्नेशियम लिथियम और मैग्नेशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है
(www.arya-tv.com) एसर ने अपनी एस्पायर और स्विफ्ट सीरीज के 5 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनके मॉडल नंबर स्विफ्ट 5, स्विफ्ट 3 (SF314-59), स्विफ्ट 3 (SF313-53), स्विफ्ट 3X और एस्पायर 5 हैं। सभी में 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया है। स्विफ्ट 3X को कंपनी ने इंटेल आईरिस Xe मैक्स डिस्क्रिएट ग्राफिक्स के साथ भी लॉन्च किया है। ये 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
इन सभी लैपटॉप को नवंबर के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ दूसरे ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही इन्हें एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद पाएंगे।
एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की कीमत और स्पेसिफिकेशन
- एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 340 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटी-माइक्रोबाइल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स दी है।
- लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक का बैकअप देती है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम है। इसमें मैग्निशियम लिथियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप सी, थंडरबोल्ट और USB3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिया है।
एसर स्विफ्ट 3x की कीमत और स्पेसिफिकेशनएसर
स्विफ्ट 3x की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एसर एक्साकलर और एसर कलर इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe मैक्स ग्राफिक्स दी है। डिवाइस में मल्टीपल कूलिंग मोड्स, ईजी शॉर्टकट की और गर्माहट को निकालने के लिए डु्अल हीट पाइप दिए हैं।
एसर स्विफ्ट 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
एसर स्विफ्ट 3 (SF313-53) और स्विफ्ट 3 (SF314-59) की शुरुआती कीमत 67,999 रुपए है। स्विफ्ट 3 (SF313-53) में 13.5-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 2,256×1,504 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 18 घंटे तक का बैकअप देता है। इसमें एल्युमिनियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह सै इसका वजन 1.19 किलोग्राम है। ये 15.95mm पतला है।
एसर एस्पायर 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
- नए एसर एस्पायर 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। इसमें 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी की कलर इंटीलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल का 11th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स MX350 ग्राफिक्स दिया है। ये 17.95mm पलता है।