डिण्डौरी।(www.arya-tv.com) वन बचाओ अभियान चलाने वाले और चार साल पहले तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए अरविंद बाबा के घर से बड़ी मात्रा में इमारती लकडिय़ां मिली हैं। गत दिवस वन विभाग की टीम ने बजाग थाने के शीतलापानी गांव में छापामार कार्रर्वा की। बाबा सहित उसके स्वजन के विरोध के बीच वन अमले ने कमरे का ताला तोड़कर चार लाख से अधिक की इमारती लकडिय़ां जप्त की हैं। कार्रवाई आठ घंटे चली। लकड़ी के कोई दस्तावेज बाबा के पास नहीं मिले। छापामार कार्रवाई के बीच अरविंद बाबा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
