रेप पीड़िता को दी हत्या की धमकी: आरोपियों ने कहा- समझौता नहीं किया तो चली जाएगी जिंदगी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने हत्या की धमकी दी है। महिला का कहना है कि नामजद आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरे मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। महिला ने जान का खतरा भी जताया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बहेड़ी की रहने वाली है महिला

बरेली के थाना बहेड़ी के ग्राम मुढ़िया नसीर निवासी एक महिला ने बताया कि एक अप्रैल का मैं घर पर अकेली थी। जहां गांव के दो लोगों ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़े।

2 अप्रैल 2023 को घटना की रिपोर्ट बहेड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं और लगातार पीड़िता को धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि 25 अप्रैल को शाम के समय पीड़िता को रास्ते में रोककर धमकी दी कि यदि समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे। अब दो दिन पहले भी आरोपियों ने धमकी दी है।