कानपुर (www.arya-tv.com) उजियारीपुरवा में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपितों ने गांव का सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। वारदात के बाद से दहशत का माहौल भी है। लिहाजा आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की जा रही है। पुलिस सोमवार से ग्रामीणों के बयान दर्ज करेगी। जमानत अर्जी लगते ही आरोपित रासुका लगाने के लिए फाइल जिला प्रशासन को भेजेगी।
दहशत के साये में दिन काटने को विवश ग्रामीण
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उजियारीपुरवा गांव में हुई वारदात से केवल उसी गांव में नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी लोग सहम गए हैं। माहौल सामान्य बनाने के लिए ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों ने बताया है कि घटना वाली रात पूरा गांव दहशत में था। दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए थे और अब तक खोलने नहीं आए। जिस मंदिर में वारदात हुई, वहां घटना के बाद से पूजा अर्चना नहीं हुई। मंदिर परिसर में रहने वाले परिवार भी सहमे हैं। जाहिर है कि आरोपितों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है। इसलिए उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस ने रविवार को रासुका के तहत फाइल तैयार करनी शुरू कर दी है। इसमें मंदिर के पुजारी व यहां रहने परिवारों के साथ ही आसपास के दुकानदारों व भवनों में रहने वालों के बयान शामिल किए जाएंगे।
चार्जशीट लगने के बाद गैंगस्टर में होगी कार्रवाई
पुलिस अभी फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी और इसके बाद गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई होगी। एक्ट के तहत जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आरोपितों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति भी जब्त कराई जाएगी।