- ओयो की सालाना टैवलोपीडिया 2019 के अनुसार इस साल की ओयो क्वीन फिरोज़ाबाद से रहीं, जिन्होंने साल भर में ओयो के 113 होटलों में स्टे किया
(www.arya-tv.com) यंग होटल स्टार्ट-अप और दुनिया में होटल्स, होम्स एवं स्पेसेज़ की अग्रणी चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने आज अपने सालाना टैªवल इंडैक्स- ओयो टैªवलोपीडिया 2019 का अनावरण किया। अपनी तरह के अनूठे इस दूसरे संस्करण के अनुसार इस साल ओयो क्वीन फिरोजा़बाद से रहीं, जो साल भर ओयो के 113 होटलों में रूकीं। रोचक तथ्य यह है कि साल भर उत्तरप्रदेश भारत में यात्रियों की संख्या एवं बुकिंग्स की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य के रूप में उभरा है, जिसके बाद महाराष्ट्र का स्थान रहा, कर्नाटक जो पिछले साल विजेता था, वह तीसरे स्थान पर रहा है।
दिल्ली ने ऐसे टाॅप शहर के रूप में अपनी स्थिति को बरक़रार रखा है, जहां यात्राओं पर सबसे ज़्यादा कैन्सिलेशन्स और री-बुकिंग्स की गई हैं। राजधानी सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला गंतव्य भी रहा है। दिल्ली के बाद हैदराबाद और बैंगलोर में 2019 के दौरान हर माह पहले 10 दिनों में अधिकतम बुकिंग्स रिकाॅर्ड की गईं। इस साल ओयो किंग, कोची से रहा, जो 215 ओयो होटल्स में रूका।
इंडैक्स में बताया गया है कि एक ही यूज़र लगातार 84 नाईट्स तक ओयो की एक प्राॅपर्टी में रूका। इस अवसर पर गौरव अजमेरा, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के अनुसार 2019 में यात्रा एवं आतिथ्य उद्योग में कुछ रोचक बदलाव आए हैं। हमें खुशी है कि फिरोज़ाबाद से एक महिला यूज़र ने ओयो की 100़ प्राॅपर्टीज़ में स्टे किया और वे ओयो क्वीन बनीं।
ये परिणाम ओयो में उपभोक्ताओं को बढ़ते भरोसे की पुष्टि करते हैं। आने वाले समय में भी हर व्यक्ति को हर स्थान पर भरोसेमंद एवं गुणवत्तापूर्ण अकाॅमोडेशन्स उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रखेंगे। ये परिणाम आयोप्रेन्यूर्स को निरंतर इनोवेट करते रहने तथा आधुनिक टेकनोलाॅजी के ज़रिए मेहमानों को विश्वस्तरीय हाॅस्पिटेलिटी का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।’’ अनुमान के मुताबिक सबसे ज़्यादा बुकिंग्स ऑनलाईन ओयो मोबाइल ऐप (92 फीसदी- एंड्रोइड और आईओएस) के ज़रिए की गईं, इसके बाद मोबाइल वैब के ज़रिए 6 फीसदी और डेस्कटाॅप से 2 फीसदी बुकिंग्स की गईं। ग्लोबल ऐप यूज़र बेस 77.5 मिलियन रहा और ओयो ऐप टैªवल कैटेगरी में गूगल प्ले पर तीसरी स्थान पर रहा, ये सभी आंकड़े ओयो की बढ़ती लोकप्रियता की पुष्टि करते हैं।
