उत्तर प्रदेश रोडवेज ने गर्मियों के आते ही यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. गर्मियों का प्रकोप बढ़ते ही यूपी रोडवेज की एयरकंडीशनर बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है. यूपी परिवहन निगम ने एसी बसों के किराये में दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें एक मई से लागू होंगी. इसका मतलब है कि गर्मियों में इन बसों का किराया भी अब आम आदमी की जेब जलाएगा.
यूपी रोडवेज की एसी बसों के किराये में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर अभी आप एक तय दूरी के लिए एसी बसों में 100 रुपये किराया देते थे तो एक मई से उन्हें उसी दूरी के लिए 110 रुपये चुकाने होंगे. परिवहन निगम ने यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को देखते हुए की है. बढ़ा हुआ किराया जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी एसी बसों पर लागू होगा.
सर्दियों से पहले एसी बसों के किराये में की गई थी कटौती
इससे पहले सर्दियों के शुरू होने पर परिवहन विभाग की ओर से एसी बसों के किराये में दस फीसदी की कटौती भी की गई थी. सर्दियों में लोग कम एयर कंडील बसों में सफर करते हैं, जिसकी वजह से बसें खाली दौड़ रही थीं. परिवहन विभाग ने ऐसे में एसी बसों का किराया कम किया था ताकि लोग सर्दियों में भी इस बस में सफर कर सकें. शुरुआत में ये किराया मार्च तक कम किया गया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया था.
प्रदेश में अभी तक जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जा रहा था, जबकि टू एंड टू बसों में 1.60 रुपये प्रति किमी, वॉल्वो बसों में 2.30 रुपये प्रति किमी और एसी स्लीपर बसों में 2.10 रुपये प्रति किमी की दर से लिया जा रहा था. एक मई से इन सभी बसों के किराये में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.