अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर देवा रोड,स्थित कुंवर ग्लोबल स्कूल,लखनऊ में विकसित भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं वर्तमान में अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्ड पीठ,कुलदीप पति त्रिपाठी, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लोक गायिका पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी,मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ ० वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं विशिष्ट अतिथि आई. आर.एस. सिद्धार्थ वर्मा तथा कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह एक साथ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन कर दीप प्रज्वलित किया ।
कुलदीप पति त्रिपाठी अपर महाधिवक्ता ने अपने संबोधन में वित्तीय सामाजिक समावेशन पर बात करते हुए कहा कि इसमें गरीबों और हाशिए पर रहने वाले समूहों के लिये वित्तीय सेवाओं और सामाजिक कल्याण योजनाओं की पहुँच एवं सामर्थ्य का विस्तार करना शामिल है। इससे उनकी आय, बचत और उपभोग के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तीकरण में सुधार हो सकता है।
लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने उपस्थित युवा तरुनाई को संबोधित करते हुए कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के प्रति एक महत्वाकांक्षा है, वह है भारत को एक ‘विकसित देश’ बनाना।
मुख्य वक्ता अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विविधता, संस्कृति और विरासत से समृद्ध भारत, लंबे समय से लचीलेपन और क्षमता से जुड़ा रहा है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे देश भर के भ्रमण का अवसर प्राप्त होता है और उन क्षणों में मुझे जो विविधता में एकता नजर आती है वह मुझे अपने देश के प्रति बार-बार कृतज्ञता प्रकट करने को मजबूर करती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आई. आर. एस. सिद्धार्थ वर्मा ने कहा भारत देश का भूगोल और इतिहास विविधता से भरा है, जिसमें हिमालय से लेकर तटीय क्षेत्रों तक शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह ने तथा आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभाविप लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष डॉ० अशोक मोरल तथा आभार ज्ञापन महानगर मंत्री शाश्वत सांस्कृत ने किया। संगोष्ठी में सैकड़ों विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।