- बीबीएयू परिसर में एबीवीपी लखनऊ महानगर मंत्री सरिता पांडेय का हुआ स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय परिसर में यहां की पूर्व छात्रा महानगर मंत्री सरिता पाण्डेय का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीबीएयू इकाई मंत्री सत्यम पांडेय का भी महानगर सहमंत्री बनने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों को स्मरण करते हुए सामाजिक समरसता, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगामी 65 वे प्रान्त अधिवेशन को लेकर भी बातचीत की गयी।
इस मौके पर शोध छात्र सौरभ पांडेय, शोध छात्र शशि प्रकाश पाठक सहित आरूष, रितेश, सौरभ, नचिकेता, रचना, सुप्रिया, श्रेया, किशन, विवेक, हिमांशु आदि कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई तथा छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का समापन संगठन की एकता और छात्रशक्ति को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
