- ABVP की लखनऊ महानगर की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखनऊ महानगर की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में महानगर के पदाधिकारी सिद्धार्थ शाही के साथ अन्य महानगर ईकाइयों के कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह और 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के आयोजन की चर्चा हुई। बैठक में महानगर द्वारा आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में सभी ईकाइयों से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सहभागिता लेने और भाग लेने वालों की संख्या के बारे में समय पूर्व सूचित करने की योजना बनायी गयी। इसी के साथ देश के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर ईकाइयों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की सूचना के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। यह भी अवगत कराया गया कि महानगर की ईकाई के साथ सभी नगर ईकाईयों को भी इस जयंती पर कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाए। बैठक में नगर पदाधिकारी सिद्धार्थ शाही के साथ आशियाना ईकाई से अपूर्वा सिंह, धीरेन्द्र नाथ, शांतुल शुक्ला, वैभव सिंह, रनंजय शुक्ला, अजय शुक्ला के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।