प्रयागराज में इलेक्ट्रानिक शॉप में सेंधमारी:पीछे की दीवार काटकर तीन लाख के सामान व नकदी लेकर फरार

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के करछना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप के पीछे की दीवार काटकर नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सुबह पता चलने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। करछना के कौवा बाजार में एक महीने के भीतर चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले हुई घटना में भी पुलिस एफआईआर तक ही सिमट कर रह गई थी।

यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र कौवा गांव निवासी शैलेश कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल की कोलार घाट मार्ग पर स्थित कौवा बाजार में एसके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। उनकी दुकान पिछले 3 दिन से बंद थी। 13 जुलाई को जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान का शटर उठाया तो देखा कि पीछे की दीवार में सेंधमारी की गई है। चोरों ने पीछे की दीवार में नकबजनी करके कैश बॉक्स में रखे 15 हजार रुपए नकद के अलावा 32 इंच की एलईडी नई टीवी, 24 इंच की एलईडी टीवी 14 इंच की एलईडी, टीवी दो सीलिंग फैन, 3 टेबल फैन, इलेक्ट्रिक चूल्हा, 6 बंडल तार, माड्यूलर स्विच सॉकेट, इंडिकेटर समेत तकरीबन तीन लाख के सामान गायब था। यह देखकर शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। उसके बाद तहरीर लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

चोरी की घटना करछना क्षेत्र में आम बात हो गई है। कौवा बाजार में पिछले दिनों मोबाइल फोन की दुकान में लाखों की चोरी हुई थी। लेकिन पुलिस आज तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई। ऐसे में पुलिस पर लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

थानाध्यक्ष कोरांव नरेंद्र प्रसाद का कहना है कि मौके का निरीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।