आगरा (www.arya-tv.com) केंद्रीय कारागार में फिल्म दसवीं की शूटिंग के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन आगरा में हैं। वह फतेहाबाद रोड स्थित होटल गेटवे के सुइट में ठहरे हैं। अभिषेक बच्चन रविवार को होटल से ही रुके रहे, बाहर नहीं निकले। अपने सुइट में ही रहे। होटल में अभिनेता के इर्द गिर्द बाउंसर का सख्त घेरा रहा। बाउंसर ने किसी को उनके पास नहीं जाने दिया। फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम की प्रमुख भूमिका है। इसके अलावा निमरत कौर आदि कलाकार भी हैं। शूटिंग सोमवार सुबह से शुरू हो गई है। चूंकि शूटिंग जेल के अंदर हो रही है, इसलिए फैंस को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। जेल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। जेल के बाहर लोग फिल्मी सितारों की झलक पाने को खड़े हैं।
फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने केंद्रीय कारागार में शूटिंग के लिए शासन से अनुमति ली है। फिल्म दसवीं की कहानी दबंग बंदी नेता से अनुशासित नागरिक बनने की है। कम पढ़ा लिखा एक नेता जेल में आने के बाद वहां के नियम-कानून को नहीं मानता है। साथी बंदियों और जेल के अधिकारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहता है। मगर, जेल प्रशासन धीरे-धीरे उसमें बदलाव लाता है। उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। कम पढा लिखा यही नेता बाद में जेल से दसवीं पास करके अनुशासित नागरिक के रूप में बाहर निकलता है। मुख्य भूमिका अभिषेक बच्चन ने निभाई है।