अभिनव अरोड़ा ने किया एकादशी पर मौन व्रत का ऐलान, कहा- ना खाऊंगा, ना…

# ## UP

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध 46वें दिन भी जारी रहा. रविवार को इस विरोध प्रदर्शन में बाल संत और पॉपुलर यूट्यबर अभिनव अरोड़ा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और नारेबाजी की. उन्होंने ऐलान किया कि वो बांके बिहारी की लीला भूमि की सुरक्षा के लिए मौन व्रत रखेंगे. अभिनव ने दूसरे लोगों से भी व्रत करने का आह्वान किया.

अभिनव अरोड़ा प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ बैठे और अध्यादेश हाय-हाय के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो 21 जुलाई एकादशी के दिन एक दिन का मौन व्रत रखेंगे. अभिनव ने कहा- “मैं अपने बांके बिहारी जी के लिए..ना गाड़ी का उपयोग करूंगा और ना ही भोजन करूंगा. मैं केवल प्रार्थना करूंगा. बिहारी जी की लीला भूमि की सुरक्षा के लिए मौन व्रत करूंगा.

एक दिन के मौन व्रत का ऐलान
अभिनव ने इस दौरान लोगों से आह्वान किया कि जो भी लोग मेरे साथ ये व्रत करना चाहते हैं जो भी बिहारी जी के लिए व्रत करना चाहते है तो वो भी एक दिन बिहारी जी के लिए भूखे रहकर दिखाएं. बाल संत ने कहा कि कुंज गलियों में बांके बिहारी जी का रास चलता है, कोई सीमेंट का कॉरिडोर उसे निगल नहीं सकता है. हम इस विकास मॉडल का विरोध करेंगे. जो हमारे ब्रज की आत्मा को इन कुंज गलियों से मिटा देना चाहता है.

बता दें कि योगी सरकार ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के आसपास भव्य कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है. इस कॉरिडोर में दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी और श्रद्धालुओं के लिए भव्य और चौड़ा रास्ता बनाया जाएगा, जिससे दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और भीड़भाड़ में कमी आएगी. लेकिन स्थानीय लोग इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि कॉरिडोर निर्माण के लिए सैकड़ों साल पुरानी कुंज गलियों और कई पारंपरिक भवनों को तोड़ा जाएगा. जबकि ये गलियां भगवान की लीलाओं का हिस्सा है.