(www.arya-tv.com)आनंद एल राय की बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशकों में गिनती होती है। उन्होने ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। निर्देशक फिल्मों के अलावा भी हर विषय पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान आनंद एल राय ने उन दिनों को याद किया, जब वे शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ बनाने के बारे में विचार कर रहे थे।
‘जीरो’ फिल्म का किस्सा किया साझा
निर्देशक ने कहा, ‘जब मैंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ बनाना शुरू किया, तो मुझे नहीं लग रहा था कि यह फिल्म बनेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फिल्म के सीन को अच्छा दिखाना था, जो मेरे बजट से बहुत ज्यादा था। हालांकि, शाहरुख ने यह निर्णय लिया कि इस फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’
शाहरुख को लेकर कही यह बात
हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन आनंद एल राय को आज भी शाहरुख के साथ बिताया समय याद है। आनंद एल राय ने अभिनेता की तारीफ करते हुए कहा, ‘उस एक फिल्म का निर्माण पांच फिल्में बनाने जैसा था, क्योंकि हमें हर शॉट पांच बार लेना होता था। पहले तीन-चार दिनों जब शाहरुख ने मुझे देखा तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम किसी भी बात को लेकर चिंता मत करो, मैं कर लूंगा।’ हालांकि, जब मैंने उनसे कहा, ‘सर, आप थक जाएंगे,’ शाहरुख ने मुझसे कहा, ‘एक मशीन फेल हो सकती है, लेकिन शाहरुख नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘वे एक ही शॉट को एक ही तरीके से पांच बार दे सकते हैं।’ बता दें कि, फिल्म का निर्माण एसआरके के रेड चिलीज प्रोडक्शन के जरिए किया गया था।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता हाल ही में फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिजीत जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है। फिल्म बीते वर्ष 21 दिसंबर को रिलीज हुई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें वे अधिक उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे।