आमिर के होने वाले दामाद नूपुर का न्यूड फोटोशूट:रणवीर सिंह से तुलना कर रहे लोग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, आयरा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है। सगाई के बाद से ही लोग नूपुर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। इसी बीच नूपुर का एक न्यूड फोटोशूट सामने आया है। इसके बाद से ही उनकी तुलना रणवीर सिंह से की जा रही है।

2019 में कराया था नूपुर ने फोटोशूट
नूपुर शिखरे का यह लेटेस्ट फोटोशूट नहीं है बल्कि तीन साल पुराना है। 2019 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो पिक्चर्स शेयर की थीं। इन फोटोज में नूपुर बिना कोई कपड़ा पहने एक खेत में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें से एक मोनोक्रोम फोटो है, वहीं दूसरा कलरफुल है। पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्होंने रनिंग पर एक लंबा कैप्शन लिखा था।

नूपुर की तुलना रणवीर सिंह से की जा रही
अब लोग नूपुर के इस फोटोशूट पर रिएक्ट करते हुए उनकी तुलना रणवीर सिंह के फोटोशूट से कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नूपुर ने 2019 में ही रणवीर सिंह को मात दे दी थी। वहीं कुछ लोगों ने रिएक्ट करते हुए सवाल किया कि क्या रणवीर सिंह के फोटोशूट की तरह नूपुर शिखरे के फोटोशूट से भी लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचेगी? क्या अब नूपुर भी कानूनी विवादों में फंस जाएंगे? कुछ यूजर्स नूपुर के इस फोटोशूट की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें, कुछ महीने पहले रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

नूपुर और आयरा की हुई सगाई
नूपुर ने हाल ही में आयरा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। आयरा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे रेस कॉस्ट्यूम में आयरा के पास जाते हैं। फिर वो आयरा को किस करते हैं। उसके बाद घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और आयरा को प्रपोज करते हुए कहते हैं, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?।’ नूपुर का ये प्रपोजल आयरा तुरंत एक्सेप्ट कर लेती हैं। फिर नूपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं।

कौन हैं नूपुर शिखरे?
नूपुर शिखरे दो साल से आयरा खान के साथ रिलेशनशिप में हैं। नूपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। नूपुर ने आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। नूपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। इसके साथ वो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो आमिर खान के साथ-साथ सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं।