आमिर खान प्रोडक्शन की नई फिल्म ‘मेरे रहो’ 12 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ‘मेरे रहो’ में जुनैद खान और साई पल्लवी की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और मंसूर खान मिलकर कर रहे हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया, आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म ‘मेरे रहो’ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म निर्माण आमिर खान और मंसूर खान मिलकर कर रहे हैं। फिल्म ‘मेरे रहो’ आमिर और मंसूर की 17 साल बाद एक साथ वापसी है, जो पहले ‘जाने तू या जाने ना’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ 2008 में रिलीज हुई थी।