यूपी में इस तारीख से मिलेगी बारिश से राहत, दिल्ली में लगातार 3 दिन बरसेंगे बादल, जानें देश का मौसम

# ## Environment

देशभर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. अगस्त माह की बारिश ने कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि अनुमान है कि 6 अगस्त से बारिश कम हो जाएगी. इसके बाद प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मंगलवार को प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

राजस्थान में मानसून की सुस्ती के चलते फिर से बढ़ रही गर्मी
वहीं राजस्थान में मानसून की सुस्ती के चलते फिर से गर्मी बढ़ रही है. सोमवार को राज्य के कई इलाकों में बादल तो छाए रहे, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई. बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां 25 मिमी वर्षा हुई. वहीं धौलपुर, करौली और राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिलीं.

उत्तराखंड में नदियां उफान पर
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के पास बह रही हैं. दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है. IMD ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में आज भी छुट्टी रहेगी.

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 4 से 9 अगस्त के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 4 अगस्त को झारखंड में जबकि 4 से 9 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है.