(www.arya-tv.com) पूर्वोत्तर रेलवे अब सफर के साथ आधार बनवाने की सुविधा भी दे रहा है। इसकी शुरुआत लखनऊ जंक्शन से हो रही है। लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहला आधार सेवा केंद्र खोला गया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय ने मिलकर लखनऊ जंक्शन स्टेशन परिसर मे आधार केंद्र की शुरुआत की है। मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह (भारतीय रेलवे यांत्रिक सेवा) ने इसका शुभारंभ किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि यह आधार केंद्र सप्ताह के सातों दिन, रेल यात्रियों और आम जनता के लिए खुला रहेगा। यहाँ लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाला यह आधार केंद्र , उत्तर प्रदेश राज्य का पहला केंद्र होगा। आधार से जुड़े काम के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पूर्वाेतर रेलवे को रजिस्ट्रार नामित किया गया है। आधार नामांकन और अपडेट रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा। जिसके लिए प्राधिकरण ने मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया है।
15 साल तक के बच्चो का बायोमेट्रिक अपडेशन फ्री
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आधार एक डिजिटल पहचान पत्र है। आधार नामांकन निःशुल्क है साथ ही 5 और 15 वर्ष कि आयु पर बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी फ्री है। जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये का मामूली शुल्क और जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ या उसके बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित है। आने वाले दिनों में प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी आधार केन्द्रों की शुरुआत करने जा रहा है।