(www.arya-tv.com) कानपुर में हनुमंत विहार क्षेत्र के नारायणपुरी मोड़ पर सड़क किनारे खुले पड़े नगर निगम के नाले ने एंबुलेंस संचालक की जान ले ली। वह बुधवार रात को बाइक समेत नाले में गिर गया। रातभर नाले में बाइक के नीचे दबा पड़ा रहा। सुबह जब निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम में भी डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। नारायणपुरी निवासी जग्गू यादव की तीन बेटों में सुमित यादव (32) सबसे छोटा था। वह मंझले भाई ललित के साथ एंबुलेंसों के संचालन का काम संभालता था। परिजनों ने बताया कि सुमित बुधवार को एंबुलेंसों का हिसाब-किताब करने गया था।
नौबस्ता बंबा के पास स्थित एक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस खड़ी कराने के बाद सुमित रात करीब दो बजे बाइक से घर लौट रहा था। आशंका है कि घर से करीब पांच सौ मीटर दूर नारायणपुरी मोड़ के पास किसी वाहन या जानवर से सुमित की बाइक टकरा गई। इससे वह नाले में गिर गया। उसके ऊपर से बाइक भी गिर गई।