(www.arya-tv.com) जिले में अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बेराव में सोमवार को राजकुमार पुत्र कांता चौहान (55) ने गांव के ही राइस मिल के बगल आम के पेड़ पर भोर करीब तीन बजे फांसी लगा कर जान दे दी। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो सबके होश उड़ गए। गांव में शोर मच गया तो लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना अहरौला पुलिस को दी गई ताे पुलिस के पहुंचने से इसके पहले राजकुमार चौहान की जेब से ग्रामीणों के बीच एक पर्ची निकली। पर्ची में लिखा था कि गांव के ही रहने वाले रणधीर चौहान पुत्र राम शब्द चौहान मेरे नाम से बैंक से 40 हजार का लोन लिए जिसका पैसा नहीं दे रहे थे आर्थिक तंगी के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
यह पर्ची पढ़ते ही गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके बाद वह पर्ची आरोपी ने तुरंत फाड़ दिया और मौके से गायब कर दिया। मृतक के पुत्र विजय चौहान ने दो आरोपियों के खिलाफ अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। मृतक के चार पुत्र हैं, मृतक राजकुमार आरोपी रणधीर चौहान के जूनियर विद्यालय पर चपरासी का काम करता था और उनकी राइस मिल में भी काम करता था जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपित लोग कानून के शिकंजे में होंगे। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।