भोपाल।(www.arya-tv.com) तलैया इलाके में छात्रा के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आया है। आरोपितउसके घर से कॉलेज तक पीछा कर परेशान करता था। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय छात्रा तलैया इलाके में रहती है। वह एमए की पढ़ाई कर रही है। घर से कोचिंग या कॉलेज जाते समय आरोपित राजीव नगर कालोनी टीला जमालपुरा निवासी सईद उर्फ मुजम्मिल पीछा करता था।
गत दिवस आरोपित पीडि़ता के घर से निकलते ही पीछा कर छेडख़ानी की तो छात्रा ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपित ने उसे धमका दिया। जिस पर उसने थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।