बड़े इमामबाड़े में पेशाब करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया ट्रस्ट

# ## Lucknow

हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़े की छत पर पेशाब करने वाले युवक के खिलाफ चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के कारण सामने आया।
हुसैनाबाद ट्रस्ट के सहायक कार्यालय अधीक्षक हबीबुल हसन ने चौक थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। वीडियो को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।हबीबुल हसन के अनुसार, वीडियो में युवक इमामबाड़े की छत पर पेशाब करते दिख रहा है। यह धार्मिक स्थल होने के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रस्ट कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी। चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।