उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तर्ज पर त्रुटिरहित नयी वोटर लिस्ट जारी करने का प्रयास है। इसमें राज्य के सभी पात्र नागरिकों के नाम शामिल होंगे जबकि अपात्र सूची से बाहर होंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद फरवरी में नई मतदाता सूची सामने आ जाएगी।
इस बीच राज्य में मौजूदा वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य के लिए 1.62 लाख बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर की समय-सारिणी जारी किए जाने के बाद उप्र. में काम तेज हो गया है। यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। अब जिलों को जरूरी निर्देश भेजे जा रहे हैं। बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के एआईआर का कार्य करेंगे।
इस दोरान सूची में शामिल ऐसे लोग जो एक स्थान से दूसरे स्थान चले गए हैं, जिनका दो-दो स्थानों पर सूची में नाम है, किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या फिर गलती से मतदाता सूची में किसी विदेशी व्यक्ति का नाम शामिल हो गया है तो उसे हटाया जाएगा। त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाएगी। बीएलओ के साथ ही प्रदेश में 2445 रजिस्ट्री करण अधिकारी (ईआरओ) व एईआरओ की तैनाती की गई है। सभी 75 जिलों में डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। बीते दिनों चुनाव आयोग की ओर से बीते दिनों इससे संबंधित ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
