प्रयागराज के माघ मेले में देखने को मिलेगा नया नजारा जानिए अखाड़ों में कौन सा दिख सकता है वैभव

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya_tv.com)यूं तो अखाड़ों का वैभव कुंभ और महाकुंभ में पेशवाई तथा शाही स्नान में ही दिखता है। वहीं इस बार वह माघ मेला 2021 में भी संगम की रेती पर संक्षिप्त स्वरूप में ही सही नजर आएगा। पेशवाई भले नहीं निकलेगी पर शिविर लगेंगे। नई परंपरा की शुरुआत जूना व किन्नर अखाड़ा की तरफ से होगी। जूना अखाड़ा ने आराध्य भगवान दत्तात्रेय के नाम से जमीन व सुविधाएं मांगी है। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने संगम नोज के पास जमीन व सुविधाएं देने के लिए आग्रह किया है।

माघ मेला 2021 में अखाड़ों का शिविर कुंभ की भांति भव्य तो नहीं होगा, न ही ज्यादा महात्मा बुलाए जाएंगे परंतु झलक जरूर दिखेगी। जूना अखाड़ा के प्रमुख पदाधिकारी संगम स्नान करने आएंगे और हरिद्वार कुंभ की रणनीति यहीं बनेगी। प्रयागराज में कल्पवास 27 मार्च 2021 तक है। हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को है, इसलिए जूना अखाड़ा ने प्रयागराज में शिविर लगाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार कुंभ में अनुष्ठान, विभिन्न मुद्दों पर होने वाली बैठकों, सभाओं के विषय का स्वरूप प्रयागराज में तय किया जाएगा।