सुलतानपुर।(www.arya-tv.com) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जनपद में अधिकृत कुल १८ बैंक शाखाओं में आधार कार्ड प्राथमिकता पर बनाये जायें। समीक्षा में बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बरौसा, बैंक ऑफ बड़ौदा दोस्तपुर, करौदियां के आधार केन्द्र निष्क्रिय मिलने पर सम्बन्धित को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि कोविड-१९ के दृष्टिगत सभी बैंकों में आधार कार्ड बनाने एवं अन्य बैंक सम्बन्धी कार्य करते समय सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाय। उन्होंने जनपद के लोगों को फसली के०सी०सी० के साथ-साथ पशु पालन घटक के के०सी०सी० जारी करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश्ति किया कि जनपद के लोगों को के०सी०सी०, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना से लाभान्वित करने तथा विभ्न्नि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष २०२०-२१ में ऑनलाइन प्रेषित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पी०एम० स्ट्रीट वेन्डर्स योजनान्तर्गत इण्डियन बैंक एवं इलाहाबाद बैंक द्वारा सहयोग न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर लंबित पत्रावलियों का ऋण वितरण सुनिश्चित कराने हेतु सभी बैंकर्स को निर्देशित किया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक द्वारा प्रतिभाग न किये जाने पर गम्भीरता से लिया एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि इनके मुख्य महा प्रबन्धक को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ० डी०आर० विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक आर०पी० अरोड़ा, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख फूलेन्द्र पाठक व बड़ौदा यूपी बैंक के जिला समन्वयक राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।