(www.arya-tv.com) मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहल्ले की महिलाओं के बीच हुए विवाद में फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। हत्या की वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
महिलाओं के विवाद में नहीं हुआ सुलहनामा
थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव हमला में एक ही मोहल्ले की रहने वाले भजन लाल और लाल सिंह के परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। इसी दौरान गांव के सभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों में सुलहनामा कराने की कोशिश की लेकिन किसी बात पर सुलहनामा नहीं हो पाया।
गोली लगने से भजन लाल की मौके पर ही मौत
बुधवार की शाम को हुई सुलहनामा वार्ता में जब समझौता नहीं हुआ तो लाल सिंह और उसके पक्ष के लोग हथियार निकाल लाये। इसी बीच कहासुनी बढ़ने पर लाल सिंह पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में भजन लाल के गोली लग गई। गोली लगने से भजन लाल की मौके पर ही मौत हो गई।