(www.arya-tv.com) अलीगंज के कपूरथला चौराहे पर शनिवार देर रात अचानक हंगामा होने लगा। वहां एक युवती, युवक को पकड़कर चीख रही थी। फिर अचानक युवक ने युवती को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अलीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहां से दोनों को थाने लेकर गई जहां युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गाड़ी सीज कर दी।
प्रभारी निरीक्षक अलीगंज धर्मेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, विकास नगर में रहने वाली एमबीए की छात्रा का आरोप है कि गोमती नगर में रहने वाला रवि उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। हालांकि दोनों पहले से परिचित थे। दोनों एक ही कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। युवती का आरोप है कि वह आए दिन उसका पीछा करता था और परेशान करता था।
शनिवार को भी छात्रा अपनी दोस्त के साथ घर लौट रही थी तभी आरोपी रवि ने उसे कपूरथला चौराहे पर रोक लिया। दोनों की बीच कहासुनी हुई और आरोपी उसे पीटने लगा।
आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया। दोनों पहले से परिचित थे और आपसी विवाद के चलते बीच चौराहे पर हंगामा करने लगे थे।