बीजेपी की बड़ी बैठक… सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया लखनऊ, चुनावी रणनीति पर होगी प्रमुख चर्चा

# ## Lucknow

 उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक शनिवार को लखनऊ में होने वाली है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों को भी लखनऊ बुलाया है। बैठक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरा सत्र दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा।

इस दौरान पार्टी के आगामी अभियानों की रणनीति पर प्रमुख चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में एमएलसी चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इतना ही नहीं, भाजपा मुख्यालय लखनऊ में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन विस्तार और बूथ प्रबंधन की समीक्षा भी की जानी है।