श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काप्रान इलाके में बुधवार सुबह एक तेंदुआ अचानक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में घुस गया और नाश्ता कर रहे जवानों पर हमला कर दिया, जिससे एक जवान घायल हो गया। सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, जवान शिविर के मेस में नाश्ते के लिये इकट्ठा हुए थे, तभी एक तेंदुआ शिविर में घुस आया और जवानों पर हमला कर दिया। इससे शिविर में अफरा-तफरी मच गयी
तेंदुए के हमले में कमलेश कुमार नाम का एक जवान घायल हो गया। उसे तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका तुरंत इलाज किया। अधिकारियों ने शिविर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिये सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि तेंदुए को जल्द ही काबू में कर लिया जाएगा या सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर भेज दिया जायेगा।
