मऊ (www.arya-tv.com) प्रदेश के प्रमुख रेल मार्ग पर किसी एक सिरफिरे की हरकत के बाद भी बड़ा रेल हादसा टल गया है। मऊ से बलिया रेल मार्ग पर गैस कटर की मदद से करीब डेढ़ इंच की पटरी को काट दिया। वहां पर मांग पत्र भी मिले हैं। उसमें प्रेम संबंध के बारे में उल्लेख तो है। पर साथ में बड़ी घटना को अंजाम देने की चेतावनी भी दी गई है।
मउ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पुल नंबर 20 नहर के पास की घटनारतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर खंभा नंबर 34/ 30 डगरा नंबर 21 के पास किसी अज्ञात सिरफिरे ने लगभग दो इंच लंबाई में रेल की पटरी ही काट दी। कुछ ही दूरी पर छोड़े गए पत्र में उसने अपनी प्रेमिका को उसके हवाले करने और 50 करोड़ रुपयों की मांग की है।
उसकी मांग पूरी न होने पर और भी बड़ी घटनाओं को करने की चेतावनी दी है। रेल पथ निरीक्षक, मऊ के सरफराज अहमद ने रेलवे पटरी काटे जाने के मामले में हलधरपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बलिया जनपद के नगरा थाने की पुलिस मलप हरसेनपुर निवासी लड़की के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
रेल की पटरी कटने से मची खलबली
पटरी कटने की सूचना मिलते ही विभाग से लगाकर प्रशासन तक में खालबली मच गई। बलिया की ओर से आ रही 55138 नंबर की सवारी गाड़ी घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया।

पुलिस तथा रेलवे पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुगरा आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार, जीआरपी मऊ व जीआरपी बलिया पहुंच गई। इस घटना के बाद 9.30 से खड़ी पैसेंजर को 11.50 पर काशन देकर पटरी के गैप को भरने के बाद रवाना किया गया। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग पटरी की मरम्मत में लगा हुआ है। फिलहाल ट्रेनों का संचालन बाधित है।
