- खाटू श्याम–बालाजी दर्शन हेतु लखनऊ से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, भव्य विदाई सम्मान
लखनऊ। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्वविख्यात खाटू श्याम जी मंदिर एवं बालाजी धाम के दर्शन हेतु राजधानी लखनऊ के आशियाना पावर हाउस क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक जत्था श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हुआ।
इस अवसर पर मुकेश बाजपेई, मंडल संयोजक (वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ), सरोजनी नगर भाजपा ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। भगवान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। दर्शन यात्रा पर रवाना होने वालों में गुड्डू चौरसिया, सुनील चौरसिया, महेन्द्र प्रजापति, आशीष एवं बबलू सहित अन्य श्रद्धालु अपने-अपने परिवारों के साथ शामिल रहे। सभी श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा एवं बालाजी महाराज के पावन धाम में दर्शन का संकल्प लेकर यात्रा प्रारंभ की।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इसे सनातन धर्म, आस्था, एकता एवं सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक बताया और श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा व सकुशल वापसी की कामना की।
