आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के रायबरेली कैम्पस में फ्रेशर पार्टी सम्पन्न हुई

Education
  • आर्य शुभा सुधीस कुमार और मिश आर्य शुभा सलोनी गुप्ता को चुना गया

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के रायबरेली कैम्पस में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्यकुल काॅलेज के निदेशक डाॅ. सशक्त सिंह के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली अवधेश सिंह मोहनलालगंज के तहसीलदार विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में अपने संबोधन में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि आर्यकुल गु्रप ऑफ कालेज ने रायबरेल में फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में जो सहभागिता दिखाई है वह जिले के बच्चों को मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार देने में सहायक सिद्ध होगी इसके साथ ही हमारे जिले के बच्चों को मेडिकल शिक्षा के लिए दूर दराज जाना पड़ता था वह अब यही उपलब्ध हो जा रही है यह अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कालेज के प्रबंध निदेशक श्री सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि रायबरेली जिले में फार्मेसी शिक्षा के जो कदम आगे बढ़ाया है वह भविष्य में कारगर सिद्ध होगा। इसके साथ कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुती देखकर बहुत प्रसन्नता जाहिर की और शिव ताण्डव देख कर बच्चों को ऊर्जावान रहने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा और विवेक दोनों को अपने अंदर धारण करने की बात कही। इसी के साथ मोहनलालगंज के तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में फ्रेशर में हुए कार्यक्रमों की सराहना की और बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुती का अभिवादन किया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक डाॅ. सशक्त सिंह ने कहा कि आर्यकुल ग्रुप के लखनऊ और सीतापुर कैम्पस में इसी महीने शानदार फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। आज हमारे रायबरेली कैम्पस में भी इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ है। श्री सिंह ने बच्चों और शिक्षकों की प्रसंसा करते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी में बच्चों द्वारा जो भी कार्यक्रम किया गया है वह बहुत ही मनमोहक है साथ ही शिक्षकों ने भी बराबर की मेहनत की है।

फ्रेशर में कालेज के प्रिंसिपल प्रो.(डाॅ.)एन. के. अग्रवाल, शिक्षकों में बाल कृष्ण सिंह, अरूण कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश दुबे, समीक्षा देवी, अराधना चौधरी, जूही तिवारी, अपर रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही फिरोज गांधी गर्वमेंट पालीटेक्निक के प्रिंसिपल विनोद कुमार, दयानंद पीजी कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, उत्कर्ष इण्टर कालेज के मैनेजर भगवान कुमार अवस्थी, रामदुलारी इण्टर कालेज के शिक्षक शिव शंकर, सुधीर, अहिवरन, सुरेन्द्र, श्री शिवनंदन सिंह इंटर कालेज के शिक्षक संतोष शुक्ला, विशाल शाह, ग्राम सहगो पश्चिम के प्रधान विनोद चैधरी, पूर्व के प्रधान शिवशरण आदि लोग उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हुओं जिसमें छात्र-छात्राओं ने रैंप शो के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने के बाद निर्णायक मण्डल ने कालेज के आर्य शुभा सुधीस कुमार और मिश आर्य शुभा सलोनी गुप्ता को चुना गया मिस्टर टैलेन्ट हर्षित सिंह को और मिस टैलेन्ट प्रियांशी गौतम को चुना गया मिस्टर एलीगेन्ट प्रांजुल को और मिस एलीगेन्ट वर्तिका को चुना जिसका बच्चों ने स्वागत किया।