जाली दस्तावेज पर खोली फर्म, करोड़ों की टैक्स चोरी, सहायक राज्यकर आयुक्त की तहरीर पर दो फर्म संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

# ## Lucknow

लखनऊ, : जाली दस्तावेजों के आधार पर दो फर्में खोलकर करोड़ों रुपये के टैक्स की चोरी का मामला सामने आया है। सहायक राज्यकर आयुक्त शिवेंद्र जायसवाल की शिकायत पर तालकटोरा थाने में दोनों फर्म संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

विजय इंटरप्राइजेज नाम से फर्म का पंजीकरण पराड़कर अपार्टमेंट, कोठारी बंधु मार्ग, आवास विकास कालोनी, फतेहगंज के पते पर कराया गया था। जांच में पता चला कि उक्त अपार्टमेंट अस्तित्व में ही नहीं है। पंजीकरण के लिए लगाया गया बिजली बिल भी फर्जी पाया गया। फर्म संचालक विजय राजू सुराडकर ने महाराष्ट्र के थाणे उल्हासनगर का पता दर्ज कराया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि फर्म कर चोरी के उद्देश्य से बनाई गई थी।

इसी तरह अभिषेक ट्रेडर्स नाम से दूसरी फर्म भी फर्जी दस्तावेजों पर पंजीकृत की गई थी। इसका पता मेघदूत अपार्टमेंट, कोठारी बंधु मार्ग दर्शाया गया, जबकि ऐसा कोई भवन वहां मौजूद नहीं मिला। संचालक अभिषेक बंशी पेंडुरकर ने महाराष्ट्र के नेहरूनगर का पता दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि फर्म ने 6.33 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाते हुए 1.14 करोड़ रुपये का आईटीसी क्लेम कर टैक्स चोरी का प्रयास किया। दोनों मामलों में पुलिस और राज्यकर विभाग की जांच जारी है।