एंबुलेंस में लगी आग:गाड़ी सवार एक सिपाही और एक युवती हुई घायल

# ## UP

www.arya-tv.com)हरदोई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावा से पिहानी जा रही सरकारी एंबुलेंस रविवार की दोपहर विस्फोट के साथ जलने लगी। बीच सड़क पर हुए इस हादसे में रास्ते से जा रहे हैं मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग घायल हो गए। जिसमें एक सिपाही और एक बालिका भी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

एंबुलेंस में हुआ तेज धमाका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावा से सरकारी एंबुलेंस कस्बा पिहानी जा रही थी। तभी ग्राम बरुआ के पास अचानक गाड़ी बहुत गर्म हो गई। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर पानी लेने चला गया। जैसे ही वह पानी लेकर गाड़ी के पास पहुंचा। तभी धमाके के साथ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

कुछ राहगीर हुए घायल

इस दौरान उसके बगल से गुजर रहे मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ राहगीर घायल हो गए। जिसमें एक थाना पिहानी का सिपाही व एक मोटरसाइकिल पर सवार बालिका भी शामिल है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।