वाराणसी में बॉयलर फटने से नमकीन फैक्ट्री में लगी आग:दमकल की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे बाद पाया काबू

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी में मंगलवार रात नमकीन फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। आग लगने ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जलकर राख हो गया।

लहरतारा बौलिया क्षेत्र में राहुल गैस वाली गली में तारक नाथ जायसवाल का नमकीन की फैक्ट्री है। रात नौ बजे को फैक्ट्री का बायलर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। जिसके चलते फैक्ट्री में आग लग गई।धमाके की आवज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया, मौके पर फैंटम दस्ते के कॉस्टेबल मनीष और अविनाश ने पहुंचकर क्षेत्र की बिजली कटवाते हुए फायरब्रिगेड को सूचना दिया। भेलूपुर से आई फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में चल रही थी नमकीन की पैकिंग

आगजनी की घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था लेकिन आग देखकर सभी मजदूर भाग निकले, जिससे तुरंत आग बुझाने का प्रयास भी नहीं हो सका। तेल और खाद्य सामग्री ने आग पकड़ ली और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया तारकनाथ जायसवाल इस समय रिश्तेदार के कोलकाता में शादी में गये हुए है। आग लगने की सूचना के बाद उन्होंने अपने करीबियों को मौके पर भेजा।

फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय लोग

मुख्य फायर अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हादसे के समय मजदूर काम कर रहे थे हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ। आग से हुई क्षति के बारे में मालिक के शहर के बाहर होने के कारण कोई नही बता पा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप रहा कि नमकीन फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही और इसके खिलाफ हम लोगों ने कई बार सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।