कृष्णा देवी में एंटी रैगिंग समिति पर संवाद हुआ

Lucknow

कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रामनगर, आलमबाग, लखनऊ में महाविद्यालय की प्राचार्या आदरणीय प्रो. सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में डॉ. दीप शिखा पाल तथा डॉ. नेहा के नेतृत्व में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5, के अंतर्गत आज छात्राओं से एंटी रैगिंग समिति के द्वारा संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में उनके साथ कभी रैगिंग नहीं हुई है।
साथ ही समिति की सदस्य डॉ. दीप शिखा पाल द्वारा रैगिंग मुक्त महाविद्यालय बनाए रखने के लिए छात्राओं से अपील की गई तथा संयोजिका श्रीमती प्रियंका मिश्रा द्वारा छात्राओं को एंटी रैगिंग हेतु शपथ भी दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की एंटी रैगिंग समिति के सदस्य श्रीमती प्रियंका मिश्रा, श्रीमती गीता भारद्वाज, डॉ. दीप शिखा पाल मौजूद रहीं। तथा कार्यक्रम में 52 छात्राओं ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप शिखा पाल तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नेहा द्वारा किया गया।