- यूपी में निवेश की जताई इच्छा
लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स के उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भेंटवार्ता कर उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। भारतीय मूल के कनाडा निवासी उद्यमियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब कर्मभूमि से मातृभूमि की सेवा की जाए।
कुशाग्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में नरेश कुमार चावड़ा, हेमंत कुमार दीक्षित सहित 26 सदस्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक विकास, तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और कौशल विकास के क्षेत्रों में निवेश की योजना प्रस्तुत की।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज संभावनाओं का प्रदेश है और विकास के मामले में देश में अग्रणी बन चुका है। उन्होंने अयोध्या सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया और कहा कि धार्मिक पर्यटन ने प्रदेश को नई पहचान दी है।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अस्पताल, ओल्ड एज होम और जेवर एयरपोर्ट के व्यावसायिक क्षेत्र में निवेश में विशेष रुचि दिखाई।
इस अवसर पर कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कुशाग्र दत्त शर्मा, ट्रस्टी चेयर नरेश कुमार चावड़ा, सलाहकार बोर्ड सदस्य हेमंत कुमार दीक्षित, मनीष, मुकुंद भाई जितेंद्र, उमेश राज, जोश लेस्ली, अलौकिक, सतीश जोशी, गगन कुमार, राकेश कुमार अम्बावी, सौरभ रतन, आनंद कुमार आचार्य, फाल्गुन गुलाब भाई, विपुल कुमार शंकर भाई, गोपाल किशन सैनी, अमित विजय, नारायण कुमार घनश्याम भाई, मनन पटेल, भार्गव जगमाल भाई, आशुतोष सिंह, विजय वीरेंद्र कुमार, निलय शैलेश भाई, शंकर कुमार, रेबेका ग्रीको, प्रकाश केसरी और रजत केसरी उपस्थित रहे।
